VGreat News

Sach aap tak…

Photo: Xinhua

तिब्बत के शिगात्से में 6.8 तीव्रता का भूकंप: 126 की मौत, 188 घायल

बीजिंग, रायटर: मंगलवार सुबह दक्षिण तिब्बत के शिगात्से क्षेत्र में 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप का केंद्र तिंगरी काउंटी के त्सोगंग टाउनशिप में था, जो माउंट एवरेस्ट क्षेत्र के उत्तरी प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है। इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 7.1 मापी है।

भूकंप से भारी तबाही हुई है। अब तक 126 लोगों की मौत हो गई है और 188 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पड़ोसी देशों नेपाल, भूटान और भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि इन देशों में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के बाद कई तीव्रता के झटके भी महसूस किए गए।

चीन के क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, सुबह 9:05 बजे (बीजिंग समय) आए इस भूकंप ने पूरे शिगात्से क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। शिगात्से की आबादी लगभग आठ लाख है। तिब्बती भाषा में इस क्षेत्र को ‘शिगा’ कहा जाता है, जो एवरेस्ट के बाद तिब्बती बौद्ध धर्म का दूसरा सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। त्सोगंग के 20 किलोमीटर के दायरे में 27 गांव भूकंप से प्रभावित हुए हैं।

About The Author