VGreat News

Sach aap tak…

नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने संभाली भारत की लड़खड़ाती पारी

ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है। जिसमें पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए थे, का पीछा करते हुए भारतीय पारी लड़खड़ा गई और देखते ही देखते 159 रन पर पांच विकेट हो गए थे। इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने थोड़ा सँभाला और। भारत की पारी 221 रन पर सात विकेट पर पहुँच गई।

Credit-MSN

इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी ने शानदार पारी खेली और दोनों ने मिलकर 127 रन जोड़े। जिसकी मदद से भारत का स्कोर 348 रन तक पहुँच गया है। वॉशिंगटन सुंदर ने अर्धशतकीय पारी के साथ 50 रन बनाए एवं नीतीश रेड्डी 105 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं। दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर। 358 रन नौ विकेट के नुकसान पर है और भारत अभी भी 116 रन पीछे है।

About The Author