VGreat News

Sach aap tak…

Fastest Train

CR450: दुनिया की सबसे तेज ट्रेन का सफल परीक्षण

चीन में बुधवार को 450 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा तेज चलने वाली हाईस्पीड ट्रेन सीआर 450 का सफल ट्रायल किया गया। बुधवार को हुए ट्रायल के दौरान ये ट्रेन तियानजिन से बीजिंग के लिए रवाना हुई तो लोगों ने इस ट्रेन के बहुत सारे वीडियो बनाए जो कि चीनी मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।। सीआर 450 का वीडियो दूसरी बार सामने आया है, इससे पहले ये नवंबर में सामने आया था।

Credit-चाइना एकेडमी ऑफ रेलवे साइंसेज

साइड से देखने पर ये एक तीर जैसी दिखती है। ट्रायल के दौरान ट्रेन ने 453 प्रति किलोमीटर की स्पीड को पार कर दिया। माना जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाले ट्रेन है।

"स्क्रीन पर परीक्षण के दौरान ट्रेन की गति 453 किलोमीटर प्रति घंटा दिखाई दे रही है।" / चाइना एकेडमी ऑफ रेलवे साइंसेज

परीक्षण में ट्रेन 453 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। जब दो ट्रेनें विपरीत दिशा में चली, तो उनकी सापेक्ष गति परीक्षण के दौरान 891 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई।

About The Author