क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के सभी मैच यूएई में ही आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।
भारत के कड़े रुख के कारण पाकिस्तान को झुकना पड़ा है। अभय भारत के सभी मैच यूएई में कराने को तैयार हो गया है। यही नहीं। यदि भारत। अपने सभी मैच जीतता है तो भी भारत को फाइनल खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाना होगा बल्कि दूसरी टीम मैच खेलने आएगी।
चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए PCB आपने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। यूजीसी के अनुसार भारत अपना कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा और उसके सभी मैच यूएई में होंगे। इतना ही नहीं। यदि भारत। फाइनल में आता है तो भी उसका मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि यूएई में ही खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रोफ़ी में होने वाले मैचों का संपूर्ण कार्यक्रम निम्न प्रकार दिया गया है।

Source: lettayestelle.pages.dev
More Stories
सैफ अली खान पर हमला: गहराता रहस्य
जंगलों से रिहायशी इलाकों तक फैली आग, लॉस एंजिलिस में तबाही का मंज़र
पहाड़ों में वंदे भारत की दस्तक: कटरा-रियासी रूट पर जल्द यात्रा